इंदौर। सुबह जो लोग कार स्कूटर बाइक लेकर सड़क पर निकले वे सहम गए। आमतौर पर आठ सवा आठ बजे ट्रैफिक सिग्नल चालू होते थे लेकिन मंगलवार से सुबह सात बजे से ही चालू हो गए।
गाडिय़ों पर सवार लोगों को लगा कि शहर में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। ज्यादातर तो खुद ही जेब्रा क्रासिंग के पहले स्टॉप लाइन के पहले ही रूक गए। कई लोग ऐसे भी नजर आए जो ट्रैफिक रूल तोडऩा अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं वे तो लाल लाइट में भी निकल गए। देखने वाली बात यह है कि सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच सिग्नल तोड़कर निकलने वालों को चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने कैमरा बंद किया या नहीं। आज कृष्णपुरा, जेलरोड, राम प्याऊ, रीगल स्क्वेयर, हाईकोर्ट, लैंटर्न होटल चौराहा, इंडस्ट्री हाउस और एमआयजी चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल सुबह से चालू थे। लोग सिग्नल ग्रीन होने के इंतजार में खड़े थे। कहा जाता है कि ट्रैफिक सिग्नल अब सुबह से चालू हो जाएंगे। जो लाल बत्ती में चौराहा पार करेंगे, उन्हें धर लिया जाएगा। याने सीसीटीवी के जरिये चालान घर पर पहुंच जाएगा।
इंदौर
सुबह सात बजे से ट्रैफिक सिग्नल चालू, लोगों ने पालन किया
- 20 Apr 2022