Highlights

इंदौर

सुबह से पुलिस ने संभाला मोर्चा, हिन्दूवादी जागरण मंच का महाज्ञापन

  • 24 Aug 2021

पुलिस कंट्रोल रूम यानि डीआईजी आफिस पर आज हिन्दूवादी संगठन द्वारा महाज्ञापन दिए जाने की घोषणा के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुबह से ही रीगल तिराहे पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था और डीआईजी कार्यालय के आसपास बल तैनात कर दिया गया था। 
दरअलस शहर में लगातार बढ़ रही अराजक ओर हिन्दू विरोधी घटनाओं को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने मंगलवार को बडेÞ स्तर पर ज्ञापन दिया, जिसके इंदौर पुलिस द्वारा काफी फोर्स तैनात किया गया था। इसमें गाड़ियों को लेकर भी पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। तेजाजी नगर, पंढरीनाथ, राजबाड़ा सहित अन्य इलाकों में हुई घटना को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष धीरज यादव के नेतृत्व में डीआईजी को सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया गया। पुलिस प्रशासन ने पूरे मार्ग के साथ इलाके में भारी बल लगाया। इस मामले में अलग अलग अधिकारियों को टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसमें शहरभर के करीब डेढ़ सौ अधिकारी अपने अपने बल के साथ मौजूद थे।