Highlights

इंदौर

सुबह से बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश

  • 24 Jul 2024

इंदौर। बुधवार सुबह से रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। जिसके चलते मौसम में ठंडक बनी हुई है। जुलाई में बारिश का रुख काफी रुखा है। पिछले एक हफ्ते में बादलों, फुहारों, रिमझिम और कहीं हल्की बारिश का दौर चलता रहा। स्थिति यह कि इंदौर में जुलाई माह में अब तक सिर्फ 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा सकी जबकि औसत बारिश का कोटा 12 इंच है। मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को बारिश का अनुमान जताया है। वहीं मंगलवार सुबह से भी बादल छाए रहे और दिनभर रुक रुक कर बारिश होती रही। जिसके चलते फुहारों वाला मौसम बना रहा। बीते दो दिन से दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को दिन का तापमान 27 (-2) और रात का तापमान 23 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। सोमवार को दिन का तापमान 27.2 (-2) और रात का तापमान 23.6 (+1) डिग्री सेल्सियस रहा रिकॉर्ड किया गया था।