Highlights

इंदौर

सुबह हटी, दोपहर और शाम को डटी

  • 15 Mar 2022

इंदौर। कलेक्टर कार्यालय से कर्बला होकर महूनाका तक फुटपाथी सब्जी मंडी को सुबह तमाम जद्दोजहद के बाद हटाया गया लेकिन दोपहर होते होते ये फिर डट गए। कलेक्टर की नाक के नीचे से लेकर महूनाका चौराहे तक करीब चार सौ फुटपाथी दुकानदार सड़क घेरे रहते हैं। इन्हें हटाने की मुहिम चलती है लेकिन ये फिर आकर डट जाते हैं।
संवाद नगर नौलखा चौराहे के पास इनके लिए हाकर्स झोन की व्यवस्था की गई है लेकिन ये हैं कि हटने का नाम ही नहीं लेते। यही हालत इतवारिया, जूना राजमोहल्ला सब्जी मंडी की है। इन्हें इतवारिया हाट मैदान में जगह दी गई। ओटलों का अलाटमेंट किया गया लेकिन ये दो दिन बाद वापस पुरानी जगह पर आकर डट गए।
गोपाल मंदिर राजवाड़ा
गोपाल मंदिर राजवाड़ा इमामबाडा सहित शहर के मध्य क्षेत्र में नंदलाल पुरा में यही हालत है। यहां भी सारा कारोबार सड़क फुटपाथ पर ही चलता है। नगर निगम ने खूब माथापच्ची कर ली लेकिन इन्हें नहीं हटाया जा सका। नई नई जगह फल सब्जी मंडी लगा लेना इंदौर का शगल बन गया है। कालानी नगर मेनरोड से लेकर गलियों 60 फुट रोड एयरपोर्ट गांधी नगर से गोम्मटगिरी तक, छोटा बांगड़दा रोड पर फुटपाथी दुकानदारों से ज्यादा ढाबे वालों के कब्जे हो गए हैं।