Highlights

इंदौर

संभागायुक्त ने एमवाय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

  • 28 Oct 2023

निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने और स्वच्छता संबंधी निर्देश दिए
इंदौर। संभागायुक्त मालसिंह ने शुक्रवार को एमवाय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों जैसे- ड्रेनेज, टॉयलेट्स आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित और एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर भी मौजूद थे। मालसिंह ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने को कहा है। उन्होंने एमवाय अस्पताल में दुर्घटना एवं आकस्मिक वार्ड का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में मौजूद स्टॉफ से चर्चा भी की साथ ही अस्त-व्यस्त फैली सामग्री को व्यवस्थित करने अनुपयोगी सामग्री को हटाने तथा स्वच्छता संबंधी निर्देश दिए हैं।