Highlights

मनोरंजन

संभावना सेठ के पति अविनाश द्विवेदी को पुलिस ने मारा थप्पड़

  • 04 Sep 2021

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर  संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी भी अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शामिल होने को लेकर श्मशान के गेट के पास अविनाश द्विवेदी और पुलिस के बीच तीखी तकरार भी हो गई थी। वीडियो में दिखा कि अविनाश द्विवेदी और संभावना मुंबई पुलिस के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। संभावना सेठ का आरोप है कि मुंबई पुलिस के जवान ने उनके पति अविनाश द्विवेदी पर हाथ उठाया। वीडियो में संभावना सेठ बहस करते हुए सुनाई दे रही हैं कि उनके पति अविनाश को पुलिस ने थप्पड़ मारा है, जबकि पुलिस वाले कह रहे हैं कि उन्होंने अविनाश को नहीं मारा है।