इंदौर। सुभाष मार्ग चौड़ा करने का फिर विरोध शुरू हो गया है। नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौ फुट चौड़ा बनाएगा। इंदौर के सुभाष मार्ग को इंदौर का पूर्व-पश्चिम ट्रैफिक झेलना पड़ता है। दिन भर में हजारों नहीं लाखों गाडिय़ां इस सड़क पर से निकलती है। दिन भर ट्रैफिक जाम की नौबत आती है। इसे मद्देनजर रखते हुए सड़क को 80 की बजाय सौ फुट बनाया जाएगा। सड़क मार्किंग की जा चुकी है। जिंसी से चौथी पल्टन हनुमानजी के मंदिर तक सड़क 24 मीटर याने 80 फुट चौड़ी है जबकि वहां से चिमनबाग तक 100 फुट बनाई जाएगी। अब कहा जा रहा है कि पूरी सड़क सौ फुट चौड़ी बनाई जाएगी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों से सेंट्रल लाइन मार्किंग के दौरान बात की गई तो नगर एवं ग्राम निवेश अधिकारी एस.के. मुदगल ने कहा कि पूरी सड़क सौ फुट चौड़ी बनेगी क्योंकि सुभाष मार्ग पर यातायात का दबाव महात्मा गांधी मार्ग और जवाहर मार्ग से कम नहीं है। नागरिक फिर काले बोर्ड टांगकर सड़क चौड़ी करने का विरोध करने पर आमादा हैं।
इंदौर
सुभाष मार्ग पर लगे काले बोर्ड, सड़क चौड़ी करने का विरोध, नगर निगम बोला - 100 फुट चौड़ी बनेगी
- 07 Apr 2022