संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां चंदौसी में एक कोल्ड स्टोरेज भरभराकर गिर गया. जिसके मलबे में कई मजदूर फंस गए. हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 11 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज ओवरलोड हो गया था. जिसके चलते आलू की बोरियां अचानक गिर गईं. जिससे दीवार टूटी और पूरी इमारत ध्वस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया था.
मुरादाबाद रेंज डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि बचाव कार्य लगातार जारी है. कुल 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया गया है. इसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 से 5 परिवारों के लोग अभी लापता हैं. इनके परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है.
पुलिस उप महानिरीक्षक सलभ माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम तक 10 लोगों को बचा लिया गया. बचावकर्मी अभी भी दूसरों को सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के कर्मी राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं. डीआईजी ने बताया कि मरने वालों का ब्योरा जुटाया जा रहा है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
संभल में कोल्ड स्टोरेज गिरा, 8 लोगों की मौत
- 17 Mar 2023