संभल. संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज करने की भी मांग की है. संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सांसद बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि उनके भड़काऊ भाषण की वजह से ही शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी.
सांसद बर्क ने हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिका में अपने सांसद होने का हवाला दिया और कहा कि पढ़े-लिखे इंसान हैं. इसके साथ ही उन्होंने हिंसा से जुड़े कई और तर्क भी दिए कि उनका इससे किसी भी तरह से कोई जुड़ाव नहीं है. इसलिए उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को खारिज कर देना चाहिए.
दरअसल संभल पुलिस लगातार सांसद बर्क के खिलाफ सबूत जुटा रही है. पुलिस ने कहा था कि जियाउर्रहमान ने भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसकी वजह से हिंसा हुई. हालांकि सांसद का कहना है कि जब हिंसा हुई तब वो यूपी में थे ही नहीं, वो उस समय बेंगलुरु में थे. मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत एफआईआर दर्ज की गई. सूत्रों की मानें तो किसी भी वक्त संभल पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इसी वजह से उन्होंने हाई कोर्ट से राहत मांगी है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
संभल सांसद बर्क अपने खिलाफ दर्ज FIR को खारिज कराने पहुंचे इलाहाबाद हाई कोर्ट
- 18 Dec 2024