आॅपरेशन क्लीन आॅफ माइंड अभियान के तहत महिला थाने की टीम ने स्कूल के प्रसाधन कक्ष में भी सफाई अभियान चलाकर किया, नकारात्मक सोच को बदलने का प्रयास
इंदौर। पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ लोगों में सामाजिक जनजागरूकता के लिए, महिला अपराधों, साइबर अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व अति पुलिस आयुक्त (अजाक एवं महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रियंका डुडवे एवं सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) श्रीमती अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में महिला पुलिस थाना द्वारा सामाजिक जनजागरूकता अभियान आॅपरेशन क्लीन आॅफ माइंड चलाया जा रहा है। जिसके तहत महिला थाना प्रभारी प्रीती तिवारी हमराह आर. 2620 मनोज पटेल के साथ ग्रेजुएट स्कुल आफ बिजनेस मैं पहुंच कर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुई। उन्होंने सभी छात्र व छात्राओं को महिला अपराधों, साइबर अपराधों, नशे के कारण होने वाले अपराधों के बारे में बताते हुए इनके होने के पीछे वाले कारण नकारात्मकता आदि के बारे में बताते हुए सायबर सिक्योरिटी एवं अवेयरनेस की क्लास लेकर विभिन्न साइबर फ्रॉड की केस स्टडी से रूबरू कराया , साथ ही छात्र व छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्प लाईन नं. 1090, चाईल्ड लाईन हेल्प लाईन नं. 1098, सायबर हेल्प लाईन नं. 1930, डायल-100/112 सेवा से अवगत कराया गया।
छात्र व छात्राओं को रैंगिंग संबंधित होने वाले अपराधो के बारे में जानकारी भी दी गई। छात्र जीवन में आपका आचरण, व्यवहार सामाजिक, मित्रवृत आत्मीय, स्नेह भरा अपने सहयोगी छात्र के साथ होना चाहिए रैगिंग जैसे दण्डनीय अपराध का कोई स्थान नही है। रैंगिग का दोष साबित होने पर आपको सजा तीन साल एवं सश्रम कैद भी मिल सकती है।
उन्होंने सभी से कहा कि 'मुट्ठी में है अगर अभिमान, तो अंजुली में सम्मान भी रखो। अपने आत्मसम्मान के साथ-साथ सबके प्रति सम्मान व विनम्रता रखें, चाहे वह नारी हो या पड़ोसी हो या अपका दोस्त हो या दुश्मन या दिव्यांग या वृध्द हो, सभी के साथ सम्मान पूवर्क व्यवहार करना चाहिए। इसी कड़ी में शनिवार को महिला थाना की टीम बाल विनय मंदिर स्कूल इंदौर में पहुंची और वहां पर स्कूल के प्रसाधन कक्षों को चेक किया तो शौचालय की दीवार पर अभद्र/अश्लील शब्द व चित्र मिले, जिन्हें साफ कर, यह संदेश दिया कि हमें लोगों की नकारात्मक सोच को साफ करना है। पुलिस टीम ने स्कूल के स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को भी अवगत कराया की यदि वह इस प्रकार की कोई भी गतिविधि देखें तो तत्काल महिला थाने के मोबाइल नम्बर 7049108725 पर सूचित करें। और स्कूल स्टाफ से कहा कि स्कूल ही वह जगह है जहां हम बच्चों की सोच को सकारात्मक दिशा दे सकते हैं।
इंदौर
सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक विचारों को बढ़ाने के लिए ... स्कूल-कॉलेज में पुलिस ने लगाई कार्यशाला
- 09 Oct 2023