Highlights

इंदौर

सीमेंट से भरा ट्राला पलटा

  • 11 Jan 2022

इंदौर। राऊ- खलघाट फोरलेन पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार सुबह 5 बजे इंदौर से धामनोद की ओर जा रहा सीमेंट से भरा ट्राला क्रमांक आरजे 09 जीडी-0926 कुशवाहा ढाबे के सामने डिवाइडर कूद कर रांग साइड जाकर पलटी खा गया, जिसके कारण सीमेंट की बोरियां सड़क पर फैल गई। इस कारण फोरलेन का एक ओर का मार्ग बंद हो गया। हालांकि दुर्घटना में वाहन चालक और कंडक्टर को मामूली चोट आई है। दुर्घटना की खबर जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीमेंट की बोरियां हटवा कर क्रेन की सहायता से ट्राले को हटवाया और मार्ग खुलवाया। सीमेंट की बोरी फट जाने के कारण सीमेंट फोरलेन पर फैल गई थी। वाहनों की आवाजाही के कारण दिन भर सीमेंट हवा में उड़ती रही जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक परेशान होते रहे।