Highlights

इंदौर

सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, स्कूल बस को बचाने में हुआ हादसा

  • 02 Dec 2023

इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर थाना सेक्टर1 में शुक्रवार को ग्राम धन्नड़ के पास कपिला चौराहे पर एक सडक़ हादसा हो गया। स्कूल बस को बचाने के चक्कर में सीमेंट से भरा ट्रक पुलिया में जा घुसा। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर को मामूली चोट आई है।
दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही आग ज्यादा नहीं फैली। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही आग बुझ चुकी थी। हादसे में कोई जन-हानि नहीं हुई है। सडक़ दुर्घटना के बाद कुछ देर के लि राऊ पीथमपुर हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि सडक़ हादसे की हमें सूचना मिली थी कि सीमेंट के ट्रक में आग लग गई है। हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। लेकिन आग उससे पूर्व ही बुझ चुकी थी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुट गई। हादसे में सीमेंट से भरा ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।