Highlights

राज्य

सामान महंगा बेचने की शिकायत पर ग्राहक को मार डाला

  • 21 Jun 2021

पिपरिया होशंगाबाद जिले के पिपरिया में एक दुकानदार ने अपने भाई के साथ मिलकर ग्राहक की हत्या कर दी। ग्राहक ने दुकान पर महंगा सामान बेचने की बात कही थी। इस पर दुकानदार नाराज हो गया। अपने भाई के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। सब्बल से ग्राहक का सिर फोड़ दिया। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
घटना पिपरिया के गांव बुदनी की है। अर्जुन राय (45) रविवार दोपहर करीब 3 से 3.30 बजे गांव के राकेश तिवारी की किराना दुकान पर सामान खरीदने गया था। खरीदी के दौरान अर्जुन ने महंगा सामान बेचने की शिकायत की। इसे लेकर दुकानदार राकेश और अर्जुन के बीच बहस हो गई। अर्जुन अपने घर जाने लगा। कुछ देर बाद दुकानदार राकेश और अरविंद तिवारी पीछे से आए और झगड़ा करने लगे। आरोपी अरविंद तिवारी ने अर्जुन के सिर पर सब्बल से हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने से तेजी से खून बहने लगा। आरोपी मौके से भाग निकले।
परिजन व ग्रामीणों ने अर्जुन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया लेकर आएं। डॉक्टर ने भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। आराम नहीं लगने से देर शाम उसे रेफर किया। मंगलवारा थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद तिवारी, राकेश तिवारी के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर किया। होशंगाबाद ले जाते समय घायल की मौत हो गई।
आरोपियों की तलाश की जा रही है
आरोपी दोनों सगे भाई है। किराना सामान महंगा बेचने की बात को लेकर झगड़ा हुआ। पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। देर शाम युवक की मौत हो गई। हत्या की धारा बढ़ाई गई। आरोपी भाइयों की तलाश जारी है।
-निकिता विल्सन, टीआई पिपरिया