Highlights

विविध क्षेत्र

सौम्या जैन : गंभीर बीमारी और बेइंतहा दर्द से लड़ते हुए हार नहीं मानी और अपने हुनर को निखारा

  • 15 Sep 2023

धार सदियों पूर्व से संगीत और साधना उपासना का केंद्र रहा है। राजा भोज के शासन काल में तब की प्राचीन भोजशाला से माँ वाग्देवी सरस्वती मंदिर उपासना केंद्र पर दुनिया भर से ज्ञान की चाह में विद्यार्थी यहां आते थे और विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण कर दुनिया में ज्ञान की रोशनी फैलाते रहे। ऐसे में धार से वर्तमान में भी कई प्रतिभाओं ने देश दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी मेहनत और साधना के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई और नाम रोशन किया है। धार की एक ऐसी बेटी सौम्या जैन भी चर्चाओं में हैं, जिन्होंने पिछले 14 वर्षों से हिमोंजियोमो नामक गंभीर बीमारी और बेइंतहा दर्द से लड़ते हुए हार नहीं मानी और अपने हुनर को निखारा, जिसका परिणाम यह है कि आज बॉलीवुड की नामी हस्तियां भी सौम्या जैन की प्रतिभा की कायल हो गई हैं और उन्हें मुंबई बुला रही हैं। 
दरअसल धार की सौम्या जैन को बचपन में ही हिमोंजियोमो नामक ऐसी गंभीर बीमारी लगी की शरीर को विकृत बना दिया, जिसका इलाज भी ब मुश्किल होता है। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को अंतहीन पीड़ाएं झेलना पड़ती है और शरीर में विकृतियां आ जाती हैं। इन्हीं पीड़ाओं को लगातार सौम्या 14 वर्षों तक सहती रही, इस दौरान डांस करने की चाहत हुई और सोशल मीडिया के माध्यम से सिखने का प्रयास करने लगी व लगातार निखरती गई। वहीं, कंटेंट राइटिंग का कार्य करते हुए फेमस यूट्यूबर भी बन गई और आज सौम्या के यूट्यूब पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। सौम्या जैन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर फिल्मी गानों पर अपने डांस के वीडियो बनाकर पोस्ट करती हैं। 
धार के रहने वाले वरिष्ठ अभिभाषक सुशील जैन, साधना जैन की बेटी सौम्या खासी लोकप्रिय हैं। हाल ही के दिनों में आई सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपर डुपर हिट फिल्म ग़दर 2 के फेमस गाने चल तेरे इश्क में को रीक्रिएट कर इन्होंने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, इसके बाद इस गाने पर गदर 2 फ़िल्म में ओरिजिनल डांस करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरत कौर और गाने की कोरियोग्राफर सबीना खान तक सोशल मीडिया के माध्यम से सौम्या के डांस का यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और प्रोफाइल पर लगाया, साथ ही दोनों ने कमेंट करते हुए सौम्या जैन की प्रशंसा की और गाने पर उनकी नृत्य प्रतिभा को सराहा, साथ ही सौम्या को इस गाने के चलते साथ में रील बनाने के लिए मुंबई भी बुलाया है।
दोनों बॉलीवुड की हस्तियों ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए अभिनेत्री सिमरत कौर ने कमेंट में लिखा कि इस गाने पर अभी तक का मैंने सबसे बेस्ट वीडियो देखा, तुम्हारी कड़ी मेहनत ने मुझे इतना मोटिवेट किया कि मैं और कड़ी मेहनत करूं, तुम में बहुत कला है। वहीं, कोरियोग्राफर सबीना खान ने लिखा कि तुमने बहुत सुंदर और अदाकारी से यह डांस किया है और मैं तुम्हारे साथ एक रील बनाना चाहती हूं, आप मुंबई आओ, सौम्या जैन को बॉलीवुड से मिले इस प्रोत्साहन से उनके माता-पिता अभिभाषक सुशील जैन साधना जैन भी बहुत खुश है और अपनी बेटी की उपलब्धि पर 14 वर्षों की अपनी गम्भीर बीमारी से लड़ते हुए संघर्ष करते अथक प्रयासों और मेहनत का नतीजा बता रहे हैं। वहीं, सौम्या जैन को यूट्यूब से पहले सिल्वर प्लेट के बाद गोल्डन प्लेट भी मिली है, वह लगातार सोशल साइट पर अपनी प्रतिभा से जुड़े वीडियो कंटेंट डाला करती हैं, वहीं, सौम्या के इतनी पीड़ाएं झेलने के बाद भी अपने आप को इस काबिल बनाना आज की भागती घबराती पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा उदाहरण है।
साभार अमर उजाला