उज्जैन। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्मार्ट मीटर में भी मास्टर माइंड लोगों ने सेंध लगा दी। स्मार्ट मीटर में छेद कर बिजली का उपयोग करते रहे। इस वजह से उनके यहां पर कम यूनिट के बिजली बिल आते रहे। कंपनी की पूर्व शहर संभाग की टीम ने भी मंगलवार को ग्रीन पार्क कॉलोनी में बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। यहां छह मकानों में केबल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।
कार्यपालन यंत्री सतीश कुमरावत ने बताया मक्सी रोड जोन के अंतर्गत टीम गठित कर कॉलोनियों में जांच करवाई गई। टीम ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में जांच की तो पाया कि शाहिदा बी शब्बीर हुसैन, अब्दुल सादिक खान, शहनाज अली, मुमताज अली, मोहम्मद मुश्ताक व फारूक अली के यहां स्मार्ट मीटर में छेद कर व मीटर को बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी।
इस वजह से इनके यहां पर वास्तविक खपत से कम खपत आ रही थी। बिजली कंपनी की टीम ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाते हुए एक साल की बिलिंग की है। पंचनामा बनाकर कनेक्शन काट दिए हैं। क्षेत्र में रात में भी टीम निगरानी रखेगी। स्मार्ट मीटर सुरक्षित होने के बावजूद लोग उसमें से भी बिजली चोरी कर रहे हैं।
जिनके यहां तीन से चार वॉट बिजली की खपत है, उनके यहां पर कम यूनिट के बिल आ रहे हैं। स्मार्ट मीटर में सेंट्रलाइज सिस्टम होने से ऐसे उपभोक्ताओं की जानकारी सामने आ जाती है, जिनके यहां खपत तो ज्यादा हो रही है लेकिन मीटर में यूनिट कम आ रही तथा बिलिंग कम हो रही है।
उज्जैन
स्मार्ट मीटर में भी लगा दी सेंध
- 09 Mar 2022