इंदौर। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी रोकने के साथ लाइन लास आदि के लिए महू में स्मार्ट मीटर लगाए गए है। विद्युत मंडल को इस कार्य में उल्लेखनीय कार्रवाई के लिए सम्मानित भी किया गया है। इधर बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ और विद्युत मंडल ने उपभोक्ता को ना सिर्फ पकड़ा बल्कि पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
प्रदेश सरकार व मध्यप्रदेश पश्चिम श्रेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर द्वारा स्मार्ट मीटर स्थापित किए जाने संबंधी महत्वाकांक्षी योजना को अन्य शहरों के साथ ही शहर में भी लागू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी सेवाओं के साथ विद्युत् ऊर्जा की विभिन्न तरीके से हो रही हानियों को रोकना व उन्हें कम करना है। स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ एवं बिजली चोरी रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अधीक्षण यंत्री ध्रुव नारायण शर्मा ;इन्दौर वृत्तद्ध के कुशल मार्गदर्शन एवं महू संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश माहोर के नेतृत्व में शहर के अधिकारी ओवेश खान व सुभाष मिश्र की टीम ने नगर के 1608 नीम गली निवासी नसीम उर्फ भूरू पिता रमजान के यहाँ स्थापित स्मार्ट मीटर में एक अतिरिक्त सर्किट जोड़कर विद्युत् ऊर्जा का अप्राधिकृत उपयोग पाया गया।
परिसर में चार परिवार एक ही कनेक्शन से बिजली उपयोग करते हुए पाए गए। परिसर में पानी गर्म करने की रॉड एहीटर एपानी की मोटर, अनेक फ्रिज, टीवी आदि अनधिकृत रूप से संयोजित पाए गए। उपभोक्ता का स्वीकृति भार मात्र1 किलोवाट है, जबकि उसके द्वारा 13 किलोवाट भार का उपयोग किया जा रहा था। बिजली चोरी पकड़े जाने पर विद्युत् अधिनियम के प्रावधानों केअन्तर्गत पंचनामा बनाया गया व लैब में बृहद जांच हेतु मीटर को उपभोक्ता के समक्ष सील बंद किया गया ।स्थल पर ही मीटर मटेरियल जब्त किया गया। उपभोक्ता को तीन लाख छत्तीस हजार का बिल जारी किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उपभोक्ता के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज करवाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर
स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज, साढ़े तीन लाख से अधिक की बिलिंग भी
- 15 Oct 2021