Highlights

इंदौर

सामने आ रहे धोखेबाज नकली पुलिस वाले के कारनामे, युवतियों से नौकरी के नाम पर भी की नकली एसआई ने ठगी

  • 20 Oct 2021

इंदौर। पुलिस की गिरफ्त में आए नकली पुलिस वाले से पूछताछ में उसके नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। वह तांत्रिक के जरिए महिलाओं और युवतियों से मिलता था और उन्हें ठगी का शिकार बनाता था। उसके द्वारा ठगी का शिकार हुई दो युवतियां पुलिस के पास पहुंची और बताया कि उसने होमगार्ड और पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 1 लाख और 80 हजार रुपए की ठगी की है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को दो युवतियां पहुंची और शिकायत दर्ज कराई कि रवि से महिला तांत्रिक छोटू महाराज ने मिलवाया था। उसने दोनों को नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। एक से 1 लाख रुपए और दूसरी से 80 हजार रुपए ले लिए। दोनों मध्यमवर्गीय परिवार से है। किसी तरह रुपयों की व्यवस्था कर उसे दिए। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी और अब पकड़ाने की जानकारी मिली तो वे पुलिस के पास पहुंची।
युवतियों ने पुलिस को बताया कि रवि उनके सामने कभी किसी मंत्री तो कभी किसी अधिकारी या फिर दिल्ली में बात करने का झांसा देकर रौब झाड़ता था। उसने झांसे में लेकर अलग-अलग बार हमसे रुपए लिए। एक युवती की मां ने तो बेटी को नौकरी लगाने के लिए लोगों से रुपए उधार लेकर रवि को दिए थे।
तांत्रिक पर भी केस, मिले उल्लू और तंत्र क्रिया के साधन
मंत्री का अंडरकवर एजेंट बनकर खाकी वर्दी में रोब झाडऩे वाले रवि के साथी तांत्रिक छोटू महाराज के घर में पुलिस को तीन उल्लू और तंत्र क्रिया के सामान भी मिले हैं। छोटू महाराज को भी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर नामजद आरोपी बना दिया है। कल रात को उसको हिरासत में भी ले लिया गया। पुलिस अब इनके द्वारा ठगे गए लोगों की तलाश में है। कल एक शोरूम की मालकिन ने आरोपी रवि और तांत्रिक छोटू महाराज के खिलाफ विजय नगर पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने छोटू महाराज को भी रात को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार टीम जब छोटू महाराज के अड्डे पर पहुंची और तलाशी ली तो वहां तीन जिंदा उल्लू के साथ ही तंत्र क्रिया के भी बहुत सारे संसाधन मिले हैं। माना जा रहा है रवि और छोटू महाराज मिलकर लोगों को तंत्र क्रिया के नाम पर पर छलते थे। दोनों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इनके द्वारा ठगे गए कोई भी व्यक्ति अगर शिकायत करने सामने आते हैं तो मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
तांत्रिक के जरिए मिलता था
तांत्रिक और रवि से पूछताछ में खुलासा हुआ कि रवि तांत्रिक के जरिए महिलाओं और युवतियों से मिलता था और बाद में उनके साथ झांसा देकर ठगी करताथा। ठगी के रुपयों में से वह तांत्रिक को भी कमीशन देता था।
शिकायत दर्ज कराएं
रवि के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर थाने पर चालू हालत में रखा है। उसके मोबाइल पर कई लड़कियों के कॉल आ रहे हैं, पुलिस उनसे बात कर रवि की सच्चाई बता रही है। साथ ही यह भी कह रही है कि यदि तुम्हारे साथ भी ठगी या किसी प्रकार का फ्रॉड किया हो तो वे शिकायत दर्ज कराएं।
और भी शिकायतें मिलेंगी
अब तक रवि के खिलाफ पुलिस के पास एक दर्जन से अधिका शिकायतें आ चुकी है। इनमें से कुछ में पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है, जबकि अन्य की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि उसके खिलाफ और भी शिकायतें आएंगी, क्योंकि उसने कई लोगों के साथ ठगी की है। जिस तरह नकली पुलिस वाले के खिलाफ शिकायतें आ रही और पुलिस जांच कर रही है। उससे पुलिस का मानना है कि उसने कई लोगों को झांसा देकर रुपए ऐंठे हैं।