Highlights

DGR विशेष

सामने आया प्याज घोटाला, रेट 1100 रुपए तय हुए थे, अफसरों ने 2300 के हिसाब से खरीद लिए दो करोड़ के बीज

  • 17 Sep 2021

भोपाल। प्रदेश में किसानों को प्याज फसल लगाने के लिए उद्यानिकी विभाग में अफसरों ने प्याज बीज की खरीदी तय दरों से दुगुने दामों में कर दी। राज्य शासन ने उद्यानिकी नर्सरियों पर उत्पादित प्रमाणित सब्जी बीजों की विक्रय दरें 1100 रुपए प्रतिकिलो तय कर रखी है, लेकिन उद्यानिकी ने खरीफ प्याज बीज 2300 रु. प्रतिकिलो खरीद लिया।
एमपी एग्रो की जगह दूसरी संस्थाओं से खरीदी की गई। इस जांच के शुरू होने के बाद गुरूवार को निलंबित सहायक संचालक एमपीएस बुंदेला का कमिश्नर मनोज अग्रवाल से कक्ष में विवाद हो गया। बुंदेला ने कमिश्नर को यह कह दिया कि प्याज घोटाले में जेल पहुंचा दूंगा। इस विवाद के एक घंटे बाद बुंदेला की बहाली हो गई। नियमों को दरकिनार कर खरीदी करने पर उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह और प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को शिकायत की गई है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन में 30 मार्च 2021 से ही खरीफ प्याज पहली बार शामिल किया गया है। दो करोड़ रुपए में 90 क्विटंल प्याज बीज की खरीदी की गई। उद्यानिकी मंत्री कुशवाह ने बताया प्याज खरीदी को लेकर शिकायतें मिली है।
यह है शिकायत, जिसकी होगी जांच
उद्यानिकी संचालनालय के 29 सितंबर 2020 को जारी पत्र के मुताबिक सब्जी बीज बेचने की दरें(वर्ष 2020-21) में 1100 रुपए प्रतिकिलो है। इसके विपरीत राष्ट्रीयकृत संस्था(एनएचआरडीएफ) के जरिए 2300 रुपए प्रतिकिलो में बिना टेंडर के खरीदी कर दी गई। विवाद के बाद बहाली-कमिश्नर मनोज अग्रवाल से मिलने एमपीएस बुंदेला पहुंचे थे। बुंदेला ने बहाली के लिए कहा, जिस पर आयुक्त ने कह दिया कि कोर्ट के केस वापस लेना होंगे। इस पर विवाद बढ़ गया। बुंदेला ने कहा कि प्याज घोटाले में जेल पहुंचा दूंगा।
अच्छी क्वालिटी का प्याज बीज खरीदा है
काजू 2000 रुपए किलो मिलता है और टुकड़े वाले 200 में मिल जाता है। अच्छी क्वालिटी का प्याज बीज खरीदा है। विभाग ने 2300 रुपए तय किए हैं। ये जरूरी नहीं कि 1100 रुपए किलो में ही खरीदें।
 मनोज अग्रवाल, उद्यानिकी आयुक्त