इंदौर। पांच साल पूर्व बना सिमरोल रेलवे ओवरब्रिज इन दिनों खतरनाक हो गया है। पुल के दोनों ओर खतरनाक गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण कभी भी दुर्घटना होने का भय बना हुआ है। ब्रिज की मरम्मत की जिम्मेदारी कोई भी विभाग लेने को तैयार नहीं है जिसका खामियाजा नागरिक व वाहन चालक भुगत रहे हैं।
सिमरोल रोड रेलवे ओवरब्रिज इन दिनों जर्जर होता रहा है जिसका मुख्य कारण देखरेख का अभाव है। पहले ब्रिज के बीचों बीच की प्लेट उखड़ गई थी जो अब खतरनाक हो गई है। इतना होने के बाद भी किसी ने इस खराबी पर ध्यान नहीं दिया। पिछले कुछ समय से ब्रिज के दोनों छोरों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गूजरखेड़ा की ओर के छोर पर तो हालत यह है कि इन गड्ढों के कारण यहां अक्सर वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे हैं। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मुताबिक दिनभर में यहां कई बार लोग गिरकर घायल होते हैं। यह रेलवे ओवरब्रिज करीब सात सौ मीटर लंबा है जिस पर 27 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ब्रिज की मरम्मत के लिए वर्तमान में कोई भी विभाग जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। इसे ब्रिज कार्पोरेशन ने बनाया था जबकि जमीन लोक निर्माण विभाग की थी। ब्रिज कार्पोरेशन का कहना है कि हमने बना कर छावनी परिषद को सौंप दिया, जबकि परिषद का कहना है यह ब्रिज आज तक हमें विधिवत रूप से नहीं सौंपा गया है। इस कारण इसकी देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी हमारी नहीं है, वहीं लोक निर्माण विभाग ने स्पषष्ट कर दिया है कि इस ब्रिज के निर्माण और देखरेख से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
इंदौर
सिमरोल आरओबी पर जानलेवा गड्ढे
- 07 Aug 2021