Highlights

इंदौर

सिमरोल से भेरूघाट तक ढाई घंटे जाम, 5 एंबुलेंस भी फंसी

  • 06 Nov 2024

इंदौर। इंदौर-खंडवा मार्ग पर सिमरोल से लेकर गवालू घाट और भेरूघाट तक वाहन जाम में फंसे रहे। मंगलवार शाम यहां जाम लगने के कारण 5 एंबुलेंस भी अटक गई। दोनों ओर से वाहनों की रेलमपेल होने के कारण एंबुलेंस को निकालना भी मुश्किल भरा रहा।
सिमरोल टीआई अमित भामौर ने बताया कि मंगलवार को इस रूट पर अचानक से ट्रैफिक का फ्लो इतना बढ़ा कि घाट पर धीमा ट्रैफिक होने से लेन सिस्टम गड़बड़ा गई। बताया जा रहा है कि इस रूट पर सिक्स लेन हाईवे का जगह-जगह काम चलने के कारण भी जाम लग रहा है। क्योंकि कई जगह ट्रैफिक सर्विस लेन पर डायवर्ट किया गया है। दीपावली की छुट्टियां खत्म होने के बाद गुजरात से ट्रेवल करने वालों का दबाव भी बढ़ा है।