शटडाउन के चलते अनेक टंकियां रहेगी खाली, बुधवार दोपहर बाद जल वितरण में होगा सुधार
इंदौर। इंदौर शहर में वैसे भी 1 दिन छोड़कर जल वितरण किया जा रहा है। ऐसे में शटडाउन के चलते अगले 2 - 3 दिनों तक शहर में जल संकट की स्थिति बरकरार रहेगी। नगर निगम के द्वारा सोमवार और मंगलवार को शटडाउन के चलते अनेक स्थानों पर जल वितरण नहीं किया जाएगा, या फिर जहां वितरण होगा वह काफी कम दबाव में किया जाएगा।
कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 16 अगस्त प्रातः 8 बजे से 17 अगस्त प्रातः 8 बजे तक नर्मदा पाइपलाइन प्रथम एवं द्वितीय चरण का शट डाउन रहेगा। इस दौरान बीजलपुर कंट्रोल रूम पर 700 एमएम व्यास का फ्लो मीटर स्थापित करने का कार्य मैसर्स रामकी इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड हैदराबाद द्वारा किया जाएगा। इस फ्लो मीटर लगाने से प्रथम एवं द्वितीय चरण से प्राप्त पानी की गणना की जायेगी तथा इस लाइन में होने वाले पानी के नुक्सान का पता चलेगा।
16 को प्रभावित होने वाले वाले क्षेत्र
अन्नपूर्णा टंकी क्षेत्र अंतर्गतआने वाली कॉलोनीया (त्रिवेणी कॉलोनी, राज महल कॉलोनी, मणिक बाग में रोड, लाल बाग, मॉडर्न विलेज कॉलोनी, धोबी घाट, राजा बाग, भवानीपुर, प्रिकॉन्को कॉलोनी, सिल्वर पैलेस, सुदामा नगर विश्वकर्मा नगर आदि क्षेत्र) बिलावली टंकी क्षेत्र अंतर्गत ( अशोका कॉलोनी, सैफी नगर, मार्तण्ड नगर, प्रेम नगर , प्रताप नगर, रूप राम नगर आदि क्षेत्र)
शट डाउन के दौरान ये 13 टंकिया खाली रहेंगी
अन्नपूर्णा, राज मोहल्ला, भक्त प्रह्लाद नगर, एम ओ जी लाइन, स्कीम न 103, छत्रीबाग, द्रविण नगर, लोकमान्य नगर, सदर बाजार, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, नरवल आदि।
शट डाउन के दौरान मंगलवार को प्रभावित होने वाले क्षेत्र
राज मोहल्ला टंकी क्षेत्र अंतर्गत( एम ओ जी लाइन, माली मोहल्ला गली न 1,2 एवं 3 आदि क्षेत्र)
अन्नपुर्णा टंकी क्षेत्र अंतर्गत (बलदा कॉलोनी आदि क्षेत्र)
बिलावली टंकी क्षेत्र अंतर्गत(बापू नगर, जोशी कॉलोनी आदि क्षेत्र)
इसके साथ सोमवार को बाणगंगा रोड पर फ़ीडर लाइन व डिस्ट्रिब्यूशन लाइन क्रॉस करने का कार्य भी किया जायेगा। अतः नागरिक एक दिन के लिए विद्युत संकट से भी निपटने के लिए तैयार रहें।
इंदौर
सोमवार और मंगलवार को रहेगा शहर में जल संकट
- 14 Aug 2021