सुबह से शहर के मंदिरों में अभिषेक अनुष्ठान
इंदौर। त्रि संयोग के साथ सावन माह के दूसरे सोमवार पर तीन संयोग बन रहे हैं, जो शिव और पितरों को प्रसन्न करने का खास दिन है। दरअसल, इस दिन सावन माह का दूसरा सोमवार, सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या है। । यह शुभ अवसर वर्षों बाद आया है।
17 जुलाई को अमावस्या के दिन सोमवार होने से सोमवती अमावस्या मनाई जा रही है, अमावस्या जब सोमवार, मंगलवार या शनिवार के दिन पड़ती है तो इन दिनों के साथ मिलकर इसका दुर्लभ फल भी प्राप्त होता है, अमावस्या तिथि के दौरान किए जाने वाले अनुष्ठानों से मिलने वाला फल कई गुना बढ़ जाता है। सोमवती अमावस्या पर किए गए कार्य वंश वृद्धि के सूचक बनते हैं।
सभी मंदिरों में सुबह से अभिषेक अनुष्ठान
शहर के शिवालयों और सभी मंदिरों में इस दुर्लभ संयोग के तहत सुबह से अभिषेक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार हरियाली से किया जाएगा। शहर से हजारों भक्त नर्मदा में स्नान के लिए रवाना होंगे वहीं हरियाली अमावस्या भी होने से शहर के बाग बगीचे गुलजार रहेंगे, विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह पौधारोपण किया जाएगा, हरियाली अमावस्या पर पौधे रोपने का अपना महत्व है। सावन का दूसरा सोमवार व्रत भी कल होने से इस अमावस्या पर शिव पूजन का विशेष फल होगा। इस दिन भगवान शिव की पूजा का समय होने पर यह अमावस्या विशेष फलदायाी रहेगी, कल किया जाने वाला दान पुण्य एवं शिव पूजन व्यक्ति को हर प्रकार के क्लेशों से मुक्त कर देने वाला होगा ।
पुनर्वसु नक्षत्र का योग
सोमवार के दिन चंद्रमा का पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर होने से विशेष फल मिलेगा, चंद्रमा मिथुन राशि में संचरण करते हुए पुनर्वसु नक्षत्र में होन से कुंडली में मौजूद चंद्र दोष की शांति होगी तथा चंद्रमा के शुभ फलों को प्राप्त किया जा सकेगा। चंद्रमा के पूजन द्वारा पितरों को भी शांति प्राप्त होगी ।
इंदौर
सोमवती अमावस्या और दूसरा श्रावण सोमवार
- 17 Jul 2023