नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे को एक बार फिर लताड़ लगाई है। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों से संबंधित महासभा की पहली समिति बैठक में पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापने लगा, जिसका भारत ने उसे करारा जवाब दिया। संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को फिर से उठाने के लिए भारत ने पाकिस्तान को 'दुनिया को अस्थिर करने वाली ताकत' बताया। भारत ने कहा कि ऐसे देश रचनात्मक योगदान की उम्मीद नहीं की जा सकी है, जो हमेशा से आतंकवादियों की मेजबानी करता आया है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार ए अमरनाथ ने सोमवार को कहा कि भारत को 'परमाणु सामग्री और प्रौद्योगिकी के अवैध निर्यात के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड वाले देश'से सलाह की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "झूठ को बढ़ावा देने और बहुपक्षीय मंचों की पवित्रता का गलत इस्तेाल करने की पाकिस्तान की बेताब कोशिशें हमारी सामूहिक अवमानना हैं।"
साभार- लाइव हिन्दुस्तान