Highlights

इंदौर

सियागंज की 1800 दुकानों का सर्वे कर रही एसोसिएशन

  • 02 Dec 2021

बुधवार से शुरू हुआ दुकानों का निरीक्षण, बिना वैक्सीन के मिले तो उन्हें सील करवाने की कार्रवाई
इंदौर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम के खतरे से भले विश्व के बाजार गिर रहे हैं लेकिन इंदौर के बाजारों में एहतियात और सावधानी की मुहिम शुरू हो गई है। सबसे बड़े थोक किराना बाजार सियागंज में बुधवार से दुकानदार और ग्राहकों के वैक्सीन सर्टिफिकेट की जांच शुरू हो गई है।
सियांगज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के साथ पदाधिकारी नईम पालवाला व अन्य ने दुकानों पर पहुंच कर दुकानदारों के साथ ही कर्मचारियों और हम्मालों के वैक्सीन सर्टिफिकेट जांचे। खरीदी के लिए आने वाले ग्राहकों के भी सर्टिफिकेट जांचे गए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक बाजार में कुल करीब 1800 दुकानें है।
बुधवार से हर दिन अलग अलग दुकानों की जांच शुरु की गई। हर दिन 25 से 30 दुकानें जांची जाएगी। गुरुवार से जांच की कुछ और टीमें बना दी जाएगी। इससे एक दिन में 50 से 80 दुकानों की जांच होगी। कही अगर कोई बिना वैक्सीन के मिला तो उसका नाम, पता तस्वीर के साथ प्रशासन को सौंपा जाएगा। दुकानदार और कर्मचारी बिना वैक्सीन के मिले तो उन्हें सील करवाने की कार्रवाई खुद व्यापारी एसोसिएशन करेगा।
गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम और प्रशासन ने भी कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है। इसी के तहत नगर निगम ने विभिन्न कार्यालयों और कारखानों में काम करने वाले व्यक्तियों के कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच की। जिन कार्यालयों व आफिसों में कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाए थे, उन्हें सिल कर दिया था। साथ ही निगम द्वारा विभिन्न जगहों पर टीमों की तैनाती की गई है, जो वैक्सीन लगवाने के इच्छुक व्यक्तियों वहीं पर इसकी सुविधा दी गई है।