रतलाम। रतलाम की बेटी डॉ. दिव्या पाटीदार ने दुनिया में खूबसूरती का डंका बजाया। 120 देशों को पछाड़कर मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल एशिया 2021 का खिताब जीता। उन्हें मिसेज यूनिवर्स इंस्पिरेशन का अवॉर्ड भी मिला है। प्रतियोगिता साउथ कोरिया के सियोल में 5 जुलाई को हुई। इससे पहले दिव्या मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी-2018 और मिसेज यूरेशिया-2019 की विजेता रही हैं।
खुद डिजाइन किए गाउन
दिव्या पाटीदार इस सफलता का श्रेय मां राधा पाटीदार को देती हैं। दिव्या ने कोरोना काल में पिता को खो दिया था। इसके बाद मां ने अपनी तकलीफों को भूल कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। खास है कि दिव्या ने कॉम्पिटीशन में पहनने के लिए खुद ही गाउन डिजाइन किए। साथ ही, तीन साल के बेटे आर्यमन को भी संभाला।
मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल एशिया बनने तक का सफर
डॉ. दिव्या ने बताया कि कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग, सोशल वर्क, अभिनय और संगीत के क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। यही नहीं, टीवी शो सारेगामापा और इंडियन आइडियल के टॉप 100 में भी वह रह चुकी हैं। वर्ष 2013 में दिव्या की शादी रतलाम के ही रहने वाले मर्चेंट नैवी ऑफिसर प्रयास जोशी से हुई। इसके बाद ससुराल से भी मॉडलिंग और सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिला।
हर साल होती है प्रतियोगिता
ये प्रतियोगिता हर साल विभिन्न देशों में आयोजित की जाती है। पिछले साल कोरोना के कारण प्रतियोगिता नहीं हो सकी थी। दिव्या ने बताया कि यह एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन यात्रा है। कोई किसी से आगे या पीछे नहीं, हम सभी स्टूडेंट्स और हम ही टीचर हैं। सीखना और सिखाना हमारी ड्यूटी है।
रतलाम
सियोल में छाई रतलाम की डॉ. दिव्या, बनी मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल एशिया, 120 देशों की सुंदरियों को पछाड़ा
- 08 Jul 2022