इंदौर। ब्लेक रिबन इनोवेटिव संकल्प अभियान के तहत सायबर विशेषज्ञ डॉं. वरूण कपूर-अति. पुलिस महानिदेशक कौटिल्य एकेडमी इंदौर में सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर 661वीं कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में एकेडमी के 130 छात्र-छात्राओं एवं 5 व्याख्याताओं ने भाग लिया । कार्यशाला में मुख्य रूप से एकेडमी के डायरेक्टर मनमोहन जोशी, मयंक पटेल, रमेश शर्मा, दिनेश पाटीदार एवं विनय दीक्षित उपस्थित रहे । कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया तथा एकेडमी के डायरेक्टर मनमोहन जोशी द्वारा डॉं. वरूण कपूर को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया ।
डॉं. कपूर द्वारा सायबर अपराध स्पैम ईमेल, हैकिंग, साइबर फिशिंग, सायबर बुलिंग, वायरस फैलाना, फर्जी बैंक कॉल, सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाना इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि भारत में सायबर अटैक की घटनाये दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । इन्हें देखते हुये आपको अत्यधिक सावधनी बरतना होगी। सायबर अपराध से बचने के लिये सबसे पहले आपको जानकार के साथ ही जागरूक बनना होगा । सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीर शेयर करने से बचे । प्रायवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें । सेटिंग्स ऐसी रखे ताकि आपकी फोटो अनजान लोगों तक न पहूंचे । अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । कार्यशाला के समापन पर कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर श्री मनमोहन जोशी द्वारा डॉं. वरूण कपूर को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट किया गया । सेमिनार के सफल संचालन में सहायक सेनानी श्रीमती नीति दण्डोतिया, निरीक्षक श्रीमती पूनम राठौर, एवं उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इंदौर
सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी है - डॉं वरूण कपूर
- 02 Mar 2024