Highlights

इंदौर

सायबर अपराध को समझे, जानकार और जागरूक बने: डॉं. वरूण कपूर

  • 27 Jul 2023

ब्लेक रिबन इंनोवेटिव संदेश अभियान के तहत 625वीं कार्यषाला संपन्न
इंदौर। डॉं. वरूण कपूर-अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक द्वारा सायबर जागरूकता अभियान ब्लेक रिबन इंनोवेटिव संदेश  के तहत 625वीं कार्यषाला एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल  में आयोजित की गई । इस कार्यशाला में स्कूल के 526 छात्र-छात्राओं एवं 19 अध्यापकगणों ने भाग लिया । कार्यषाला में डायरेक्टर श्री अंशुल सोजातिया, प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा कानूनगो एवं वाईस प्रिंसिपल-श्रीमती नीलम अग्रवाल मुख्य रूपसे सम्मिलित हुये । कार्यषाला के प्रारंभ में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा कानूनगो द्वारा डॉं. वरूण कपूर को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया।
डॉं. वरूण कपूर, अमनि द्वारा कार्यषाला को संबोधित करते हुये बुलिंग, फिशिंग, ग्रुमिंग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये बताया कि कम्यूटर/स्मार्ट फोन एवं इंटरनेट के क्षेत्र में विकास के नये-नये आयाम जुड़ते जा रहे है। हम अपने कार्यो के लिये काफी हद तक इंटरनेट पर निर्भर हो गये हैं । इसके बिना हमारा दैनिक कार्य करना कठिन हो गया है । जिस गति से कम्प्यूटर तकनीक-इंटरनेट के क्षेत्र में विकास हो रहा है अपराधी भी हाईटेक तरीके से डिजिटल डिवाइसेस कम्प्यूटर, स्मार्ट फोन, इंटरनेट का प्रयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी/ठगी, डेटा चोरी, धमकाकर पैसे वसूलने, जासूसी, अवैध गतिविधियों का संचालन जैसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं । इसके साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफार्म का उपयोग देश में घृणा, अशांति, दंगा-फसाद फैलाने के लिये किया जा रहा है। मणीपुर की घटनायें इसका एक उदाहरण है जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मिडिया पर आपराधिक घटनाओं के वीडियो प्रसारित कर राज्य में दंगे भडक़ाये गये । बच्चों में ऑनलाईन गेमिंग की लत बढ़ती जा रही है जो बच्चों के लिये घातक है । इंटरनेट का उपयोग अपनी पढ़ाई के लिये करें और सोशल मिडिया व ऑन लाईन गेमिंग के लिये समय सीमा निर्धारित करें । जॉंच पड़ताल किये बिना किसी भी साफ्टवेयर/एप/गेम को डाउनलोट/इंस्टाल न करें । अनजान व्यक्तियों को न तो फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजे और न ही फ्रेण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार करें । फ्रेण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले पूरी जॉंच पड़ताल करें । फर्जी बैंक काल से सावधान रहे और अपने बैंक खाते, आधार कार्ड, पेनकार्ड, ओटीपी/यूपीआई-पिन की जानकारी शेयर न करें ।