बैठक में पुलिस कमिश्नर ने किया सहभागिता का आह्वान
इंदौर। साइबर अपराधों, महिला अपराधों, यातायात नियमों व नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारत य में पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में शहर के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ मीटिंग का आयोजन गुरुवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया ।
उक्त बैठक में कमिश्नर संतोषकुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में, अति. पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीमा अलावा, एडि. डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया, महिला सुरक्षा प्रियंका डुडवे सहित प्रमुख सोशल मीडिया इं लुएंसर, ब्लॉगरए कंटेंट राइटर, एफएम रेडियो जॉकी, साइबर एक्सपर्ट आदि उपस्थित रहे।
बैठक में कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों, महिला अपराधए यातायात नियमों का उल्लंघन व अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस व सरकारी एजेंसीज कार्रवाई तो कर ही रही है, परंतु इन पर रोकथाम सामाजिक जागरूकता से ही संभव है और इसके लिए हम सभी की सहभागिता की आवश्यकता है । आप सभी की सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के बीच पहुंच है और इसी के द्वारा आपके सहयोग से साइबर अपराधों, महिला अपराधों, यातायात नियमों व नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जनजागृति लाने का प्रयास कर सकते हैं। पूर्ण सहयोग का विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा किए आप सभी के साथ से स्वच्छता की तरह साइबर सिक्योरिटी व सामाजिक जन जागरूकता में भी हम इंदौर को नंबर 1 बनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान एडीश्नल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने साइबर जागरूकता आदि हेतु सभी सोशल मीडिया इं लुएंसर, पुलिस के साथ किस प्रकार कार्य करेंगे व उनसे क्या अपेक्षाएं एवं जि मेदारी रहेगी आदि बातों पर चर्चा की। एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा किए हमें मिलकर इन सामाजिक बुराइयों को खत्म करना है। बैठक में सभी सोशल मीडिया इं लुएंसर ने भी अपनी बात रखी और कहा कि सामाजिक जनचेतना के इस कार्य मे वे हमेशा इंदौर पुलिस के साथ है।
इंदौर
सायबर अपराधों व नशे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होंगे वीडियो इफ्लुएंसर
- 13 Dec 2024