दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारुकी ने बताया है कि मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती अभिनेत्री सायरा बानो की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है। चेस्ट कंजेशन के कारण उन्हें (सायरा) भर्ती कराया गया था।" बकौल फारुकी, "दिलीप साब के देहांत के बाद से वह (सायरा) तनाव में थीं।"
मनोरंजन
सायरा की हालत स्थिर है
- 02 Sep 2021