विनी आहुजा
इन्दौर,ट्रेफिक पुलिस लगातार प्रयासरत हैं,कि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे।और किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना हो और ना ही जाम की स्थिति बने,और लोग आराम से घर ऑफ़िस जहाँ भी जाना है जा सके।कोई इन्सान पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ अपनी जान की परवाह तो सभी को होती हैं।उसके बाबजूद भी बहुत से लोग लापरवाही करने से बाज़ नही आते,और इसी जल्दबाजी मे अपनी जान भी गवां बैठते हैं।देखते हैं शहर के कुछ चौराहों की तस्वीरें जिसमे कुछ लोग ट्रेफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते,और अपनी जान जोखिम मे डालते नजर आ रहे हैं।
ऐसे ही सभी चौराहों पर यही हाल है,फिर सिर्फ ट्रेफिक पुलिस ही जिम्मेदार क्यूँ है।आपकी और हमारी जिम्मेदारी क्यूँ नही बनती कि हम भी अपने फर्ज को निभाये।ट्रेफिक के नियम बनाये गये हैं,उनका पालन करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है क्यूँकी कोई इन्तजार कर रहा होता है घर मे, वो माँ,पिता,पत्नि,बेटा,बेटी परिवार का कोई भी सदस्य हो सकता है।और जब अपनी लापरवाही से कोई दुर्घटना हो जाती है तो परिवार तो बिखरता ही हैं,सारा दोष ट्रेफिक पुलिस पर मढ़ दिया जाता है जो सरासर गलत है।
जीवन अनमोल है घर मे कोई आपका इन्तजार कर रहा है,इसलिए ट्रेफिक नियमों का पालन कर अपना फर्ज निभाये।
"सतर्क रहें,सजग रहें।
ये तस्वीर है इंदौर के मेन गीता भवन चौराहे की जहां पर पढ़े लिखे स्टूडेंट, बिना ज़ेबरा क्रोसिंग के चौराहा पार करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ मे सिग्नल तोड़कर जाने वाले भी देखे जा सकते हैं।
ये तस्वीर हुकमचन्द घण्टाघर चौराहा M G रोड की है,जिसमे पलासिया से आकर रीगल जाने वाला सिग्नल हरा था,औरनारायण कोठी से आकर गीता भवन तरफ वाला सिग्नल लाल था।तभी ये महापुरुष लाल बत्ती पार करना चाहते थे,फिर बड़ी मुश्किल से जेब्रा क्रासिंग पर ब्रेक लगाकर सामने जा रही बाइक से टकराने से बचे थे। उधर सामने रांग साइड से आ रही दो स्कूटी भी दिखाई दे रही हैं।
DGR विशेष
सारी जिम्मेदारी ट्रेफिक पुलिस की नहीं... कुछ अपना भी फर्ज है यारो...
- 22 Oct 2021