भोपाल। मध्यप्रदेश में प्याज के कम रेट किसानों की आंखों में आंसू ला रहे हैं। दाम इतना कम मिल रहा है कि खेती की लागत तो दूर ट्रांसपोर्ट का खर्च तक नहीं निकल रहा। शाजापुर की मंडी में तो किसान से 300 किलो प्याज सिर्फ 2 रुपए में खरीदा गया। इस पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा, शिवराज जी, जरा किसानों का सोचिए ।
देवास जिले के ग्राम भुदानी का किसान जयराम 22 सितंबर को 6 कट्टे प्याज बेचने पहुंचा था। इन कट्टों में 300 किलो प्याज था। इसे 80 पैसे से सवा रुपए प्रति किलो तक खरीदा गया। इस तरह कुल कीमत 330 रुपए बनी, लेकिन ट्रांसपोर्ट और हम्माली/तुलाई का खर्च निकालने के बाद किसान जयराम को सिर्फ 2 रुपए का ही भुगतान किया गया।
भोपाल
सिर्फ 2 रु. में बिका 300 किलो प्याज
- 27 Sep 2022