स्वच्छता में नम्बर वन विकास में जीरो फिर भी किसी का ध्यान नही बड़ा गणपति से खजूरी बाजार, मूसाखेड़ी से सावरिया धाम शिव नगर सहित कई सड़के पूरी नही हो पाई? देवगुराड़िया टिंचिंग ग्राउंड के सामने रोज अवैध रेती मंडी रोज ट्रफिक जाम करती बेतरतीब खड़े रोड़ के दोनों और खड़े ट्रक प्रशासन को रोज मुँह चिढ़ाते? कचरा गाड़ी हप्ते में तीन बार गायब होने लगी है शहर में डेंगू मच्छरों से होने वाली बीमारिया पैर पसार रही हैं किंतु निगम की फॉगिंग मशीन अब तक दवाई छिड़काव का काम शुरू नही कर पा रही है ? सिर्फ नंबर वन के तमगे से शहर का विकास नही हो सकता माना कि सफाई जरूरी है पर शहर में विकास ठप्प पड़े हुवे है ? बंगाली ब्रिज को प्रयोगशाला बनाकर मजाक बना रखा है और चुने हुवे जन प्रतिनिधि तमाशा देख रहे हैं ? महापौर कैलाश विजयवर्गीय के रहते जो इंदौर शहर ने विकास की गति हासिल की वह कही नही दिखाई देती है ? प्रभारी मंत्री भी इंदौर के लिये प्रभावी नही हो सके सिर्फ आना फ़ोटो खिंचवाना, विधायको के घर जाना, उनके आसपास घिरे रहना,उनके घर जाकर चाय पीना, खाना खाना हो गया दौरा ? और शहर का विकास शहर हित की कोई सुध लेने वाला नही ?
विविध क्षेत्र
सिर्फ स्वच्छता में नम्बर वन से काम नही चलता..
- 07 Sep 2021