अब फिर से मंदिर का निर्माण भव्य स्वरूप में किया जाएगा
इंदौर। इंदौर नगर निगम के द्वारा सूर्य देव नगर में जिस मंदिर को कल तोड़ा गया अब उसका फिर से निर्माण करने के लिए आज नागरिक भी योजना बनाएंगे । अब इस मंदिर का निर्माण भव्य स्वरूप में किया जाएगा ।
निगम की ओर से कल की गई कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों के द्वारा अपने गुस्से का खुलकर प्रदर्शन किया गया । इन लोगों के साथ क्षेत्र के पार्षद और निगम की एमआईसी के सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू ने भी सुर में सुर मिलाया । वह भी निगम के द्वारा मनमाने तरीके से की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई के खिलाफ खड़े हुए थे । अब आज क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा बैठकर इस बगीचे में भव्य मंदिर के निर्माण की योजना तैयार की जाएगी ।
इस बारे में अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए ड्राइंग डिजाइन बनाई जाएगी । ठेकेदार को तय किया जाएगा । फिर भव्य स्वरूप में मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा और उसके साथ में निर्माण शुरू किया जाएगा ।
- नागरिकों में भारी आक्रोश
नगर निगम के द्वारा कल की गई कार्यवाही के परिणाम स्वरूप नागरिकों में भारी आक्रोश है । नागरिकों के इस आक्रोश को ठंडा करने के लिए ही महापौर के द्वारा फिर से मंदिर निर्माण किए जाने की घोषणा की गई है । अब नजर केवल इस बात पर है कि कहीं पटेल नगर की तरह यहां पर भी मंदिर निर्माण की घोषणा ठंडे बस्ते में नहीं डाल दी जाए ।
इंदौर
सूर्य देव नगर के नागरिक बनाएंगे मंदिर के निर्माण की योजना
- 19 May 2023