Highlights

इंदौर

सूर्य मंदिर से ट्रेजर फैंटेसी तक कूडे के ढेर, जगह-जगह मिलाकर 10 ट्रक कचरा

  • 16 Dec 2021

इंदौर। राऊ रंगवासा रोड स्थित सूर्य मंदिर के आगे ट्रेजर फेंटेसी बहुमंजिला व कालोनियों के आसपास कम से कम दस ट्रक कचरा कूड़ा व वेस्टेज मटेरियल पड़ा है। स्वच्छता में नंबर वन का ताज इंदौर के सिर पर रखा गया। अब पूरे शहर में लापरवाही शुरू हो गई है। कई कालोनियों में गंदगी और कचरे के ढेर नजर आने लगे हैं। मल्हारगंज, जूना राजमोहल्ला तंबोली बाखल, छीपा बाखल की गलियों और बेक लेन भी गंदगी और कचरे से सराबोर हो जूना रिसाला, नीलकंठ कालोनी, एयरपोर्ट से धार रोड को जोडऩे वाली सड़क पर टनों कचरा बिखरा पड़ा है। शहर सीमा में लिए गए 29 गांवों के इलाकों में भी कचरे के ढेर नजर आते हैं। छोटा बांगड़दा रोड, हम्माल कालोनी, संगम नगर, रामबलि नगर, दुर्गा नगर, न्यू दुर्गा नगर कमला नेहरू नगर, पुलिस पेट्रोल पंप एसएएफ से जूना नाका उज्जैन रोड व इससे लगी कालोनियों में कचरे के ढेर लगे हैं। विद्या पैलेस स्मृति नगर, अशोक नगर में कूड़े के साथ बिल्डिंग की तोडफ़ोड़ के मलबे के ढेर लगे हैं। इंदौर को तमगा मिलने के बाद से सब्जी मंडियों के इर्द गिर्द भी गंदगी फैलने लगी है। चंदन नगर, नंदन नगर, नूरानी नगर, साठ फुट रोड से लगी कालोनियों में भी कूड़ा कचरा नजर आता है। प्लास्टिक पोलिथिन के पाऊच तो कमोबेश सारे शहर में ही नजर आने लग हैं। खाया पीया और प्लास्टिक का पाऊच फैंक दिया।
राजेंद्र नगर के रिंग रोड वाले रेल्वे क्रासिंग से लेकर गोपुर चौराहे तक कचरे के ढेर नजर आने लगे हैं। ऐसा लगता है कि छक्का मारने के बाद लोगों ने गंदगी फैलाने की हरकत जानबूझकर शुरू कर दी है।