Highlights

इंदौर

सुरक्षा एजेसिंयां पुलिस से तालमेल कर रहेंगी तो निजी गार्ड सुरक्षा प्रहरी बन सकते हैं

  • 23 Jun 2023

इंदौर। पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर एवं एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने निजी सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा एवं पुलिस से तालमेल बनाने के प्रयास करने के लिए टीम को निर्देशित किया है। इसी कड़ी में पुलिस अफसरों एवं निजी सुरक्षा एजेंसियों के मालिक-प्रबंधन से जुडे लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। पुलिस का कहना था कि यदि सुरक्षा एजेसिंयां पुलिस से तालमेल कर रहेंगी तो निजी गार्ड हमारे सुरक्षा प्रहरी बन सकते हैं।
पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर में कार्यरत् विभिन्न निजी सुरक्षा एंजेसियों के मालिक-मैनेजर एवं सुपरवाईजरों की एक बैठक गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया के सभागृह में आयोजित की गयी। बैठक में  अति. पुलिस उपायुक्त प्रमोद सोनकर, सहायक पुलिस आयुक्त आनंद सोनी की उपस्थिति में नगरीय क्षेत्र में कार्यरत् विभिन्न निजी सुरक्षा एंजेसियों के मालिक-मैनेजर एवं सुपरवाईजरों सहित संबंधित व्यक्ति स िमलित हुए।
पुलिस अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि आप सभी संबंधित संस्थान-प्रतिष्ठान आदि की सुरक्षा हेतु अपनी निजी सुरक्षा एंजेसी का संचालन करते है। आप कुछ बातों का ध्यान रखकर संबंधित संस्थान-प्रतिष्ठान की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही अपने शहर की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होनें उपस्थित सभी निजी सुरक्षा एंजेसी के पदाधिकारियों को इसं संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।