इंदौर। डिजीटल लाइफ को कैसे सुरक्षित मैनेज किया जाए की हम आनलाइन ठगी से खुद को बचा सके। यह गुर पुलिस की साइबर अवेयरनेस कार्यशाला में अतिरिक्त एडीशनल डीसीपी(क्राइम) राजेश दंडोतिया ने छात्रों को सिखाए। कार्यशाला में विशिष्ट स्कूल आफ मैनेजमेंट के 250 छात्र उपस्थित थे। सायबर अवेयरनेस के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने स्टूडेंटों को फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया द्वारा की जाने वाली साइबर बुलिंग, फिशिंग आदि की जानकारी, पुलिस के पास आने वाली साइबर क्राइम की शिकायतों के आधार पर साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि यदि हम, फर्जी लिंक, फर्जी एप, फर्जी कॉल, फर्जी सोशल मीडिया चैनलों तथा प्रलोभन देने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्म से बचें एवं अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से शेयर ना करें।
इंदौर
सुरक्षित लाइफ के 250 छात्रों ने सीखे गुर
- 02 Nov 2023