Highlights

देश / विदेश

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

  • 23 Jul 2024

जम्मू और कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुबह तीन बजे घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। उन्होंने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई है। जिसमें एक जवान घायल हो गया है। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी और एक ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के घर पर हमला बोल दिया। सोमवार को हुए हमले में वीडीजी के परिवार के एक सदस्य और एक जवान घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया, लेकिन उसका शव अभी बरामद नहीं हो सका है। बाकी के आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने पैरा कमांडो के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।
साभार अमर उजाला