जनता के सहयोग से होगा 50 हजा रसे अधिक सीसीटीवी कैमरें लगाने का काम
इंदौर। लगातार स्वच्छता में नंबर वन इंदौर में अब जहां ट्राफिक में नंबर बनने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए सभी वाहन चालक भी अपना सहयोग कर रहे हैं तो वहीं क्राइम फ्री सिटी बनाने की दिशा में भी कदम आगे बढ़ाते हुए मां अहिल्या की यह नगरी इंदौर सुरक्षा में भी नंबर वन बनेगा। शहर में 13 हजार स्थानों पर 50 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे यानि तीसरी आंख लगाई जाएगी।
ये कैमरे 15 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक के कर्मर्शियल भवनों और गेट वाली कालोनियों पर लगेंगे। शासन से अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंदौर पहला ऐसा शहर होगा, जहां पर जनता के सहयोग से इतने बढ़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम होगा।
विभिन्न क्षेत्रों पर रहेगी पैनी नजर
सीसीटीवी कम्युनिटी पालिसी को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में गत दिनों एक बैठक हुई। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से शहर में 50 हजार से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर चर्चा हुई। इससे विभिन्न क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।
चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं पर लगेगा विराम
अलग-अलग स्थानों पर लगे कैमरों को एक साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए इंटरनेट प्रोवाइडरों से कैमरों का एक्सिस लिया जाएगा। इसकी मदद से कंट्रोल रूम में बैठे हुए लाइव नजर रखी जा सकेगी। चोरी, लूट, अपहरण, डकैती जैसी घटनाओं पर विराम लगाया जा सकेगा, वहीं अपराधी को कैमरों की सहायता से नाकाबंदी कर पकड़ा जा सकेगा।
5 साल पुरानी योजना को आगे बढ़ा रहे
करीब पांच साल पहले स्मार्ट सिटी योजना के तहत एकीकृत निगरानी योजना बनी थी। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसमें शहर में 50 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्लानिंग बनाई गई थी। इस प्रस्ताव को बाद में आगे नहीं बढ़ाया जा सका। अब एक बार फिर से इस योजना को शासन की अनुमति मिलने के बाद आगे बढ़ाया जा रहा है।
क्राइम कंट्रोल में मिलेगी मदद
इन सीसीटीवी कैमरों की सहायता से क्राइम कंट्रोल में मदद मिलेगी. इससे चोरी, लूट, अपहरण, डकैती जैसी घटनाओं पर विराम लगाया जा सकेगा, वहीं अपराधी को कैमरों की सहायता से नाकाबंदी कर पकड़ा जा सकेगा। साथ ही इससे विभिन्न क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।
लाइव नजर रखी जा सकेगी
अलग-अलग स्थानों पर लगे कैमरों को एक साथ कनेक्ट किया जाएगा.इसके लिए इंटरनेट प्रोवाइडरों से कैमरों का एक्सिस लिया जाएगा। इसकी मदद से कंट्रोल रूम में बैठे हुए लाइव नजर रखी जा सकेगी।
13 हजार स्थानों का चयन
कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि सीसीटीवी कम्युनिटी पालिसी योजना के तहत शहर में 50 हजार से अधिक कैमरे लगाए जाना हैं। इसके लिए 13 हजार स्थानों का चयन किया गया है। इंदौर पहला ऐसा शहर होगा, जहां जनता के सहयोग से इतनी बढ़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे।
नगर निगम लगाएगा कैमरे
कलेक्टर श्री सिंह के मुताबिक नगर निगम के द्वारा कैमरे लगाने का कार्य किया जाएगा। शहर में स्थान चयन के बाद नगर निगम को इसकी सूची उपलब्ध करा दी गई है। जल्दी ही यह काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
इंदौर
सुरक्षा में भी नंबर वन बनेगा इंदौर, 13 हजार जगहों तीसरी आंख से रहेगी नजर
- 04 Apr 2024