Highlights

इंदौर

सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने आमजन सिटीजन आई से जुडे

  • 01 Jun 2024

थानों के सीआई सेल से दी तकनीकी जानकारी की ट्रेनिंग
इंदौर। सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता के निर्देशन में सिटीजन कॉप फाउंडेशन के सहयोग से सिटीजन आई नाम से एक नई सुरक्षा तकनीकी सुविधा का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न जगहों पर लगाए गए कैमरों की जानकारी को संग्रहित कर उसका उपयोग पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए करेगी। सिटीजन आई की तकनीकी सुविधा से ज्यादा से ज्यादा  नागरिक जुड़ सके, इसे देखते हुए सीआई सेल के पुलिसकर्मियों को बैठक के बाद रीगल चौराहा स्थित कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) अनिल मंडराह ने कहा कि थाना क्षेत्रों के रहवासी संघ के पदाधिकारियों को बताएं कि वे लगाए हुए कैमरे, जो रोड साइड और शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे हुए हैं उसकी जानकारी सिटीजन कॉप ऐप के  सिटीजन आई फीचर में दें।  इस सुविधा से आपराधिक गतिविधियां होने पर पुलिस को मदद मिलेगी।
यह करें नागरिक
-तकनीकी सुविधा के लिए नागरिक को केवल इतना करना है कि अपने घर, संस्थान या दुकान पर कैमरा लगाने पर मोबाइल नंबर, कैमरा जहां लगा है उस जगह की लोकेशन, कितने लगाए गए हैं, की जानकारी सिटीजन आई पर दर्ज कराएं।
-पुुलिस केवल घटना के समय ही जानकारी लेगी, इसमें किसी के पर्सनल फीड नहीं लिए जाएंगे।