इंदौर। सूरत जेल में बंद आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को इंदौर कुटुंब न्यायालय ने नोटिस जारी कर 5 सितंबर को उपस्थित होने को कहा है। उसके खिलाफ उसकी पत्नी जानकी ने तलाक का केस दायर किया है। नारायण साईं को नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म के मामले में 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा हुई है। वह फिलहाल सूरत की सेंट्रल जेल में बंद है। इंदौर में चल रहे केस में जानकी ने नारायण साईं से जीवनयापन के लिए एक मुश्त पांच करोड़ रुपये की मांग भी की है।
जानकी ने करीब पांच वर्ष पहले इंदौर कूुटुंब न्यायालय में नारायण साईं के खिलाफ भरण पोषण का प्रकरण प्रस्तुत किया था। इसमें कोर्ट ने 50 हजार रुपये प्रतिमाह भरण पोषण देने के आदेश नारायण साईं को दिए थे। हालांकि, जानकी का कहना है कि उसे आज तक यह रकम नहीं मिली। कोर्ट ने अगस्त 2022 में नारायण साईं की संपत्ति कुर्क करने के आदेश भी दिए थे, लेकिन इसका भी पालन नहीं हुआ।
इंदौर
सूरत जेल में बंद नारायण साईं को उपस्थित होने के लिए कोर्ट ने जारी किया नोटिस
- 12 Jul 2023