Highlights

दमोह

सिरफिरे आशिक ने की छात्रा पर किया जानलेवा हमला

  • 30 Nov 2022

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक तरफा प्यार में पागल हुए सिरफिर आशिक ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। छात्रा को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रा ने महिला थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। छात्रा पहले भी आरोपी की कई बार शिकायत कर चुकी है। 
जानकारी के अनुसार मामला दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा 11वीं में पढ़ती है और रोज की तरह स्कूल जा रही थी। तभी आशीष प्रजापति नामक युवक ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। हमले से छात्रा के सिर से खून बहने लगा तो आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को पथरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
घायल छात्रा ने बताया कि आशीष प्रजापति नामक युवक उसे बीते तीन महीने से परेशान कर रहा था। कई बार उसने रोकने, बात करने की कोशिश भी की। पर मैंने कोई उत्तर नहीं दिया। वह एक तरफा प्रेम करता है। गांव के सरपंच तक से उसकी शिकायत की थी। बात युवक के परिजनों तक पहुंची थीं, जिन्होंने भरोसा दिलाया था कि अब वह परेशान नहीं करेगा। सोमवार को भी जब मैं स्कूल जा रही थी तब उसने मुझे रोका और खेत में ले जाने लगा। मैंने हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की तो उसने डंडे से हमला कर दिया। छात्रा ने महिला थाने में युवक की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
साभार अमर उजाला