Highlights

राजस्थान

सिरफिरे युवक ने स्कूल में घुसकर महिला शिक्षक पर किया हमला, 2 टीचर घायल

  • 20 Jul 2024

बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा में प्रिंसिपल और शिक्षिका पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक सिरफिरा युवक हाथ में चाकू और पेट्रोल का डिब्बा लेकर स्कूल में घुसा और महिला शिक्षिका पर पेट्रोल डालने की कोशिश करने लगा. इस दौरान बीच बचाव करने आए टीचर पर उसने चाकू से वार कर घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है.
घटना बालोतरा जिले के धारणा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई. शुक्रवार दोपहर करीब सवा 12 बजे महिला शिक्षिका निर्मला देवी कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थीं. इस दौरान युवक पहले स्कूल में दाखिल होकर क्लासरूम में घुस गया. निर्मला देवी ने बताया कि युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी.
क्लासरूम में आने के बाद उसने एक गेट बंद कर दिया. युवक को देखकर बच्चे डर गए और कमरे से भाग गए. इसके बाद वह भी बाहर जाने वाली थी, लेकिन उस युवक ने चाकू लहराते हुए दूसरा गेट भी बंद कर दिया. फिर वह उन पर पेट्रोल डालने की कोशिश करने लगा, तभी टीचर ने बाहर से दरवाजा लात मारकर खोला और प्रिंसिपल व अन्य शिक्षक बीच-बचाव करने दौड़े. तभी युवक ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों टीचर घायल हो गए.
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर बाबूराम (40) पुत्र पूनमराम भील मानसिक रूप से बीमार है. मानसिक रूप से बीमार शख्स कई बार बिना वजह लोगों पर हमला कर चुका है. मगर, पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. इसी कारण इतनी बड़ी घटना हुई है.
साभार आज तक