बरेली. यूपी के बरेली में एक साले ने अपने ही बहनोई की चाकू मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 19 साल पहले हत्यारोपी की बहन ने लव मैरिज की थी, जिससे भाई नाराज रहता था. ऐसे जब बहनोई पहली बार ससुराल में बीमार सास को देखने आया तो साले ने उसके सीने में चाकू घोंपकर जान ले ली. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. दरअसल, बहनोई जाकिर अहमद खान अपनी बीमार सास को देखने के लिए पत्नी बेबी के साथ ससुराल गया था. इस दौरान उसका साले सईद खान (पुत्र बेचन खान) से विवाद हो गया. तभी आरेापित ने चाकू से बहनाई पर हमला कर दिया. इस हमले में जाकिर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
साले ने 19 साल बाद ससुराल आए बहनोई को चाकू मार कर दी हत्या, बहन की लव मैरिज से था खफा
- 07 May 2024