मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बहन को घर न भेजने से नाराज भाई ने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी लास को नहर की पटरी पर फेंक दिया। वहीं, पुलिस ने जब शक के आधार पर पकड़ा तो उसने जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
हाल ही में गत दिनों हरियाणा के भिड़ूकी में एक व्यक्ति का शव मिला था। होडल के डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि गांव भिडूकी के पास आगरा नहर की पटरी पर 24 जनवरी को एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव पड़ा मिला था। उसकी बाइक भी पास पड़ी थी। सूचना मिलते ही हसनपुर थाना प्रभारी पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। बाइक की तलाशी के बाद मृतक की पहचान थाना बरसाना के गांव चिकसौली निवासी राधेश्याम के रूप में हुई।
पुलिस ने पिता गोर्वधन सिंह की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया। डीएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि राधेश्याम का साला भूरा घटना से पहले उसके साथ था। पुलिस ने भूरा पूछताछ की तो उसने जीजा राधेश्याम की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। भूरा ने पुलिस को बताया कि बहन को मायके न भेजने के कारण वह अपने जीजा से रंजिश पाले बैठा था।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी भूरा गांव भिडूकी स्थित ईंट भट्ठे पर काम करता है। जहां उसने अपने जीजा को बुलाया था। 23 जनवरी की दोपहर को आरोपी भूरा अपने जीजा राधेश्याम को गांव भिडूकी स्थित नहर की पटरी पर ले गया और वहां योजनाबद्ध तरीके से देशी पिस्टल से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपित भूरा को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी से हत्या में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल को बरामद किया जाएगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
साले ने जीजा को गोली से उड़ाया, बहन को मायके नहीं भेजने से था नाराज
- 28 Jan 2023