Highlights

राज्य

सैलाब के चलते कटा संपर्क, लोग घर छोड़ जंगलों में जाने मजबूर

  • 24 Jun 2021

उत्तराखंड में 18 जून को आए सैलाब ने जो कोहराम मचाया था. पिथारौगढ़ में उसके जख्म अभी भी रिस रहे हैं. 500 मीटर से ज्यादा का हिस्सा संपर्क से पूरी तरह कट गया है. भय के मारे लोग जंगलों की तरफ पलायन कर गए.