Highlights

मनोरंजन

'सालार' का टीजर रिलीज, प्रभास के एक्शन ने उड़ाया गर्दा

  • 06 Jul 2023

फिल्म 'आदिपुरुष' के बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने के बाद प्रभास की नई फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फैंस के लिए गुड न्यूज है कि उनके फेवरेट एक्टर की मचअवेटेड मूवी 'सालार' की पहली झलक अब उनके सामने है. टीजर में प्रभास की हल्की-सी झलक दिखती है. एक्शन से भरपूर 1.46 मिनट का ये टीजर मूवी लवर्स को एक्साइटमेंट से भर देगा. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सालार' के टीजर का हर एक सीन विजुअल डिलाइट है. सालार का टीजर शुरू होता है एक्टर-डायरेक्टर टीनू आनंद के साथ, वो फॉरेन गैंगस्टर्स से घिरे हुए हैं. सभी ने हाथों में खतरनाक हथियार पकड़े हैं. लेकिन टीनू को कोई खौफ नहीं है. वो कहते हैं- सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन. लॉयन, चीता, टाइगर, एलिफेंट...वेरी डेंजरस...बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में...
इसके बाद प्रभास का शॉट आता है. वो हाथ में राइफल लिए दुश्मनों की बैंड बजाते दिखे. ग्रे टी-शर्ट और डार्क ग्रे ट्राउजर्स, खून से सने हाथों में हथियार थामे प्रभास दमदार लगे. टीजर में 'बाहुबली' एक्टर का इंटेंस लुक दिखा. प्रभास के अलावा साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की भी झलक दिखती है. उनका खौफनाक लुक देखकर लगता है वो विलेन के रोल में हैं. उन्हें फैंस ने इससे पहले कभी ऐसे लुक में नहीं देखा. ब्लैक आउटफिट और सिल्वर ज्वैलरी में सुकुमारन का लुक दमदार है. 
ये टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लीड स्टारकास्ट में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, टीनू आनंद, जगपति बाबू नजर आएंगे. ये पैन इंडिया मूवी होगी. जो हिंदी के साथ अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी. फैंस के लिए ट्रीट ये है कि 'सालार' कई पार्ट्स में रिलीज की जाएगी.
पहले पार्ट का नाम 'सालार पार्ट 1- सीजफायर' है. प्रभास और डायरेक्टर प्रशांत नील का ये साथ में पहला प्रोजेक्ट है. प्रशांत नील ने अपने करियर में कई बड़ी मूवीज बनाई हैं. लेकिन फिल्म 'केजीएफ' के बाद से वो इंडिया में सबके फेवरेट डायरेक्टर बन गए हैं. 'केजीएफ' फ्रैंचाइजी की सुपर सक्सेस के बाद प्रशांत 'सालार' में क्या गर्दा उड़ाते हैं, जल्द नतीजा सबके सामने होगा.
साभार आज तक