छिंदवाड़ा। ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ऐसे काल और फर्जी स्रूस् से बचने के लिए किसानों को आगाह किया है जो सोलर पंप लगाने के नाम पर राशि जमा करने के लिए किए जा रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से यह शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कुछ जालसाज लोग उन किसानों को अपने खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए राशि जमा करने की कॉल और एसएमएस कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के जिला अधिकारी सुनील गहुखेडकर ने किसानों से आग्रह किया है कि वे ऐसे कॉल से बचें ताकि उनके साथ फर्जीवाड़ा ना हो सके।
पी.एम.कुसुम योजना के नहीं हो रहा है पंजीयन
केन्द्र सरकार की कुसुम बी योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना (सी.एम.सोलर पंप स्कीम) के अंतर्गत सोलर पंप की स्थापना की जाती है जिसमें ऑनलाईन पंजीयन होता है और वर्तमान में ऑनलाईन पंजीयन बंद है। ऐसे में किसानों को कुछ शरारती तत्व लगातार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे हटाने के लिए फर्जी कॉल और एसएमएस कर रहे हैं। ऊर्जा अधिकारी के मुताबिक सोलर पंप योजना की अधिकतम जानकारी को लेकर किसान ऊर्जा विकास कार्यालय के नंबर-07162-243959 में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
राज्य
सोलर ऊर्जा के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, फर्जी कॉल कर किसानों से जमा कराई जा रही राशि, ऊर्जा विकास निगम ने किया अलर्ट
- 24 Dec 2021