Highlights

इंदौर

सोलर सिटी के लिए इमारतों की छतों पर 300 मेगावाट सौर बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया

  • 16 Jun 2023

 इंदौर में 5100 स्थानों पर लगे सोलर पैनल
इंदौर। शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में काम किया जा रही है। इसके लिए पहले 85 वार्ड की 85 कॉलोनियों को लिया जाएगा। इन्हें चिह्नित करने का काम स्मार्ट सिटी कंपनी ने शुरू कर दिया है। वार्ड में कौन सी कॉलोनी को लेना है इसके लिए नाम पार्षदों से भारी जा रहे है। कॉलोनी के नाम आने के याद रहवासी संघ से बात कर पूरी कॉलोनी में सोलर पैनल लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
इंदौर को सोलर सिटी बनाने के संकल्प महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लिया है। इसको लेकर उन्होंने वजन डाक्यूमेंट प्रारूप पिछले दिनों जारी कर दिया है। इसमें इमारतों की छतों पर 300 मेगावाट सौर बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। शहर में पहले चरण के दौरान 85 की 85 कॉलोनियों को लिया जाएगा। एक वार्ड में एक कॉलोनी को चिन्हित करेंगे ताकि कॉलोनी के हर घर में सूर्य की रोशनी से बिजली बनाने का सोलर पैनल लग जाए। वार्ड की कौन सी कॉलोनी लेना है इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने पार्षदों से कॉलोनी के नाम मांगे हैं। इसके बाद कॉलोनी के रहवासी संघ से बात कर सोलर पैनल लगाने को लेकर बात की जाएगी।
साथ ही बताया जाएगा कि सोलर पैनल कैसे लगेगा और क्या फायदा मिलेगा। पैनल किस बेहर से लगवाएं और चेहरे बदेन है। बाबा हो दिल लगाने पर कितना खर्च आएगा और घर  का बिजली बिल कैसे कम होगा रहवासी संघ को इस सब की जानकारी स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसर देंगे। दूसरे चरण में सरकारी इमारतों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र: लगाए जाएंगे। शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा ताकि कम खर्च में सुलभ तरीके से सौर ऊर्जा लोगों को प्राप्त हो सके। निगम का टारगेट है कि शहर की 100 कॉलोनियों में सोलर पैनल लगे।
 पिछले दिनों हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में सोलर पैनल लगाने के लिए एजेंसी  नियुक्ति करने का फैसला लिया गया ताकि लोगों को यह काम कराने में आसानी हो। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सूर्य दिवस पर इंदौर में हुए आयोजन में उपस्थित शहर के प्रबुद्धजनों ने इर को सोलर सिटी के रुपए विकसित करने को लेकर रखे थे। इनमें सैर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में लगने वाले वित्तीय सं के लिए ऋण उपलब्ध कराने, संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया को सरल करने, इसके लिए एकल खिड़की से प्रदान करने घरों की छत पर र संयंत्र स्थापित करने वालों को प्रेस करने जैसे शामिल थे।
इंदौर में 5100 स्थानों पर लगे सोलर पैनल
पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले मालवा निमाड़ में घरो कार्यालय परिसरों, छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाने वालों की संख्या अब बढ़कर 8550 हो गई है। रूपटॉप सोलर नेट मीटर से जुड़ी इकाइयों की बिजली उत्पादन क्षमता अब 110 मेगावाट के करीब हो गई है। इंदौर शहर के मध्य एवं सीमावर्ती क्षेत्र में अब तक करीब 5100 स्थानों पर सोलर पैनल लगाई गई है। 59 मेगावाट क्षमता की पैनल निम्न दाब उपभोक्ताओं ने अपने यहाँ स्थापित की है वहीं 51 मेगावाट से ज्यादा की क्षमता की पैनल उच्चदाब उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित है।