श्री शर्मा ने कहा कला एक साधना है, समय के साथ आता है निखार
बड़वानी। यदि आप अच्छे कलाकार बनना चाहते हैं, तो आपकी ऑब्जर्वेशन पॉवर बहुत अच्छी होना चाहिए। आप बादलों को गौर से देखेंगे तो बेहतरीन रंग संयोजन सीख सकेंगे। आप फूल, चिडि?ा, वृक्ष और हमारे आसपास के जनजीवन तथा परिवेश को निरंतर ऑब्जर्व कीजिए। कला एक साधना है। आप जितना समय इसमें लगाएंगे, उतना ही आपकी कृतियों में निखार आता जाएगा। उक्त बातें निमाड़ के सुविख्यात चित्रकार चंदन शर्मा ने पीजी कॉलेज में कॅरियर सेल द्वारा आयोजित चित्रकार बनने का सपना संजोने वाले युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कही।
उन्होंने भी कई चित्र बनाकर दिखाए तथा कहा कि कलाकार होने का मतलब है दुनिया को अपने नजरिए से देखना। उन्होंने महज 57 सेकेंड में पेंसिल से अमिताभ बच्चन का स्केच बनाकर सभी को चमत्कृत कर दिया। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि श्री शर्मा मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में कॅरियर सेल में आए थे और करीब 2 घंटे युवाओं को चित्रकारी की बारीकियां बताई। इस दौान सह निर्णायक के रूप में प्रो नारायण रैकवार उपस्थित थे। प्रतियोगिता में पूजा गुप्ता प्रथम, आस्था पाटीदार एवं योगिता राठौड़ द्वितीय तथा कोमल सोनगड़े तृतीय स्थान पर रही। संचालन जगमोहन गोले ने किया। इस आयोजन कॅरियर सेल के अन्य कार्यकतार्ओं का भी सहयोग रहा।
बड़वानी
सुविख्यात चित्रकार ने 57 सेकेंड में बनाया अमिताभ का स्केच
- 12 Jan 2022