तीन युवकों ने बेल्ट, पाइप और पत्थर से मारा; सिर में 8 टांके लगे, पैर भी टूटा
इंदौर।स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय को तीन युवकों ने पत्थर, पाइप और बेल्ट से जमकर पीटा। पीडि़त 56 दुकान पर पार्सल के लिए बाहर इंतजार कर रहा था। तभी वहां पहले से एक अन्य कंपनी के डिलीवरी बॉय से विवाद कर रहे युवकों ने उसे भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पीडि़त डिलीवरी बॉय के सिर में 8 टांके लगे हैं। वहीं उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है।
टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की है। 56 दुकान पर दीपक अग्रवाल अपनी बाइक पर बैठकर होटल से पार्सल मिलने का इंतजार कर रहा था। तभी वहां पहले से अन्य कंपनी के डिलीवरी बॉय से नशे में धुत तीन युवक विवाद कर रहे थे। उन युवकों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। पूरी घटना होटल में लगे उउळश् कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक अन्य डिलीवरी बॉय से आरोपियों का पहले से कोई विवाद था।
इंदौर
स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय को पीटा
- 16 Apr 2022